लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी खुले मंच से यूपी पुलिस धमकी देकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। ओवैसी का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”मठ-मंदिर कौन जाएगा यह सोचने में समय व्यर्थ ना करे…यदि कल को कागज मांग लिए तो आप कहां जाएंगे इसकी चिंता करिए।”

मोहसिन रजा ने कहा- अगर बहुसंख्यक अपने आप पर आ गया तो…

कौन तुम्हें बचाने आएंगे के जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि मठ हो ..या पहाड़ हो ..वहीं से तो महादेव आएंगे …जिन्हें तुम मारना चाहते हो, चन्द्रशेखर उनके ढाल बन जाएंगे। हर हर महादेव।

ओवैसी ने क्या कहा?

बता दें, वायरल वीडियो में ओवैसी मंच से कहते हैं, ”मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।”
340350cookie-checkलखनऊ : ओवैसी की धमकी पर बोले BJP यूपी अध्यक्ष, कहा- कागज मांग लिए तो आप कहां जाएंगे इसकी चिंता करिए
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now