लखनऊ : शीतकाली सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। योगी सरकार के इस दावे का बाद यूपी की सियात भी गरमा गई है। शुक्रवार 17 दिसंबकर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इस दावे पर तीखा तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई और हो ही नहीं सकता।

दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से 22,915 मौतें हुई हैं, लेकिन इनमें से एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं बताई गई है। तो वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस दावे पर पलटवार किया है।

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई और हो ही नहीं सकता। ऑक्सीजन की कमी से लोग इधर-उधर भागते रहे थे। आगरा-कानपुर में सबसे ज्यादा बुरा हाल था। वहां से मन को विचलित करने वाली तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिन्होंने कोरोना में अपनों का गंवाया है, वो यूपी चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर बताएंगे। इतना ही नहीं, अखिलेश ने कहा कि कहा, ‘बीजेपी का हर वादा जुमला निकला, झूठ के फूल में अब कोई खुशबू नहीं बची।’

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ली चुटकी

योगी सरकार के इस दावे पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली। कुमार विश्वास ट्विटर पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जुड़ी तस्वीर तक साझा की है। कुमार विश्वास द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक महिला ऑटो में अपने बेहोश पति को संभालती नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा,

334540cookie-checkलखनऊ : ‘ऑक्सीजन की कमी से नहीं हई मौत’ के दावे पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- इससे बड़ा झूठ हो ही नहीं सकता
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now