लखनऊ : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और प्रधानमंत्री ने गंगा में डुबकी लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और पीएम मोदी ने भाषण भी दिया। सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को भाजपा ने साकार किया है। उद्घाटन के बाद महीनेभर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा नेता यहीं रहें, आखिरी समय में लोग बनारस में ही रहते हैं। अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद और यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से ऐसे बयान की कोई अपेक्षा नहीं करता।
अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भव्य काशी का यह रूप देखकर विपक्षी सकते में हैं और इनकी सोच, संस्कार सामने आ रहे हैं। कहा कि अखिलेश यादव का बयान उनकी सोच और संस्कार को दिखाता है। सपा नेताओं में बौखलाहट है। अपने से बड़ों के बारे में ऐसा बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये काशी और राम मंदिर का विरोध करते रहे। इतना हल्का बयान देना पूर्व मुख्यमंत्री से किसी ने अपेक्षा नहीं की होगी।