ब्यूरो जावेद आरिफ

रायबरेली(CNF)/ ब्रह्म चेतना ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि क्रांतिकारी युवा चंद्रशेखर आजाद भारत की फिजा में सदा याद रहेंगे वह आजाद थे आजाद हूं आजाद रहूंगा इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी देशभक्त वीरता साहस के पर्याय क्रांतिकारी हम सबको सही दिशा देने वाले चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा आजाद के संकल्पों को हमारा भारत कभी भूल ना पाएगा इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद जी एक ऐसे क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों को छक्के छुड़ा दिए और इस अवसर पर श्री तिवारी ने भारत के सभी युवाओं से अपील की जो युवा मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित नहीं रहता है उसका जीवन व्यर्थ रहता है इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि युवाओं को चंद्रशेखर के कार्यों को याद करना चाहिए और एक युवा क्रांतिकारी बनने की जरूरत है अपने देश में
इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा 27 फरवरी 1918 का बलिदान दिवस हमारा देश कभी ना भूल पाएगा इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा हमारे महान क्रांतिकारी नेता युवाओं को जागरूक करने वाले चंद्रशेखर आजाद ने हम लोगों को और युवाओं को एक संदेश दिया और उन्होंने कहा मैं आजाद हूं श्री तिवारी ने कहा चिंगारी आजादी को सुनामी मेरे जस्न में है इंकलाब की ज्वालाये लिपटी मेरे बदन में हैं और मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है और कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है ऐसी थी हमारी महान क्रांतिकारी देशभक्त आजाद जी और उन्होंने कहा आजाद की चिंगारी लिए उठी थी आवाज आजाद थे आजाद है आजाद रहेंगे इस अवसर पर ब्रह्म चेतना ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तेजस्वी हस्ताक्षर महान क्रांतिकारी देश प्रेम के अद्भुत प्रतीक काकोरी घटना के महानायक अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर ब्रह्म चेतना ग्रुप कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करती है और इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तिवारी ने कहा आपका बलिदान युगो युगो तक हम सभी के मन में राष्ट्रप्रेम कि लोों प्रज्वलित करती रहेगी ब्रह्म चेतना ग्रुप के सभी पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय गीतेश दीक्षित रामानुज शर्मा आदर्श अवस्थी दिनेश शर्मा दीपक त्रिपाठी हरीश शर्मा वरुनेश कुमार शुक्ला ओंकार नाथ , देव नाथ तिवारी राजकुमार शुक्ला राजेश मिश्रा रमेश चंद्र मिश्रा मुकेश कुमार तिवारी, अजय त्रिपाठी अजय कुमार बाजपेई कई युवा क्रांतिकारियों ने चंद्रशेखर की पुण्यतिथि को नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया

 

 

42840cookie-checkरायबरेली(CNF)/ ज़भारत की फिजाओं में सदा याद रहूंगा आजाद था आजाद हूं आजाद चाहूंगा / ज्ञान प्रकाश तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now