REPORT–JAVED ARIF

समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण: प्रभाष कुमार
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 79 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

रायबरेली(CNF)/ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि तहसील समाधान, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कि आम जन की समस्याओं को अनदेखा न करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें। तहसील लालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 79 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 06 शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ, एसडीएम व तहसीलदार, डीडीओं एस0एन0 चौरसिया, पीडी प्रेमचन्द्र पाण्डेय, एडीआईओ इंजेश सिंह, डीसी मनरेगा, डीपीओ, डीएसओ, सीवीओ आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

346330cookie-checkरायबरेली(CNF)/ सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now