सबला परिवार परामर्श केंद्र की सदस्यों द्वारा 4 जोड़ों को समझा-बुझाकर पति-पत्नी को एक साथ विदा कराकर भेजा गया
रायबरेली(CNF)। आज महिला थाना पर लगभग 15 लोगों की सुनवाई की गई जिसमे महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल महोदय व सबला परिवार परामर्श केंद्र की सदस्यों द्वारा 4 जोड़ों को समझा-बुझाकर पति-पत्नी को एक साथ विदा कराकर भेजा गया व अग्रिम तारीख पर कुशलता हेतु पुनः बुलाया गया जिनके नाम पता निम्न प्रकार है- श्रीमती शांति पुत्री स्वर्गीय मगरे निवासिनी कजियाना थाना गदागंज जिला रायबरेली बनाम सोनू पुत्र राम चरण निवासी ग्राम पुरे मदरसा मजरे जलालपुर थाना गदागंज जिला रायबरेली ,श्रीमती हसीना पत्नी सलमान निवासी ग्राम केलोली थाना गुरबक्श गंज जिला रायबरेली बनाम सलमान पुत्र अफसर निवासी ग्राम केलौली थाना गुरबक्श गंज जिला रायबरेली ,सीमा पत्नी अंकुश निवासी चंद्रिका वक्त मजरे सूची थाना सलोन जिला रायबरेली बनाम अंकुश पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम चंद्रिका वक्श मजरे सूची थाना सलोन जिला रायबरेली ,श्रीमती राजरानी पत्नी राजेंद्र निवासी अखिलेश सिंह मजरे मझिगवां थाना हरचंदपुर जिला रायबरेली बनाम राजेंद्र पुत्र मातादीन निवासी अखिलेश सिंह मजरे मझिगँवा थाना हरचंदपुर जिला रायबरेली इतने लोगों की आज विदाई कराई गई।