REPORT–JAVED ARIF
ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे एमपी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
रायबरेली(CNF)/ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बछरावां विधानसभा पर्यवेक्षक जय सिंह दरबार ने शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा की दादी मां के निधन की खबर सुनकर गुरुवार को उनके घर पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर शोक संतृप्त आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देकर शांति प्रदान करने के साथ ही शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रहे स्वर्गीय उमाशंकर मिश्रा की पत्नी एवं शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा की दादी मां सेवानिवृत शिक्षिका शिवदुलारी मिश्रा का बीते 2 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे आकस्मिक निधन हो गया था। जिनके निधन की खबर से कांग्रेसियों के साथ ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव एवं बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशंकर शुक्ला, कसना न्याय पंचायत अध्यक्ष रामकिशोर मौर्य, अशोक यादव, चंद्र मोहन दीक्षित, शशि बाबू, दिनेश सिंह, अंकित वर्मा, बृजेंद्र द्विवेदी, कृपाशंकर शुक्ला सहित लोगों ने एडवोकेट गौरव मिश्रा के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी। शिवदुलारी मिश्रा के निधन के बाद से शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का श्री के घर आने का सिलसिला जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य पार्टियों के नेता भी श्री मिश्रा के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।