REPORT–JAVED ARIF
रायबरेली(CNF)/ बाल स्वास्थ्य पोषण माह बीएसपीएम का आयोजन हर साल जून और दिसम्बर में किया जाता है | इस बार यह 22 दिसम्बर से 21 जनवरी 2022 तक मनाया जाएगा | इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन – ए की खुराक जरूर दी जाएगी, क्योंकि यह उनके लिए अत्यंत आवश्यक है | इसलिए ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) और शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस के माध्यम से विटामिन – ए की खुराक बच्चों को एक सुनिश्चित योजना के अनुसार दी जायेगी | इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रिजवान ने बताया- इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस एवं स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग करेंगी | इस बार करीब 3.31 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें 9 माह से 12 माह के 19,314 बच्चे, 1 -2 साल के 83,222 बच्चे तथा 2-5 साल के 2,28,782 बच्चे हैं | सभी गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए की जाएंगी |
नोडल अधिकारी ने बताया – विटामिन “ए” वसा में घुलनशील है | कोरोना से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता महत्वपूर्ण है | नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की नौ खुराक दिये जाने का प्रावधान है | 9 से 12 माह के बच्चों को 1 मिली (एक लाख अंतर्राष्ट्रीय यूनिट) मीजल्स एवं रूबेला के पहले टीकाकरण के दौरान , 16 से 24 माह के बच्चों को 2 मिली (दो लाख अंतर्राष्ट्रीय यूनिट) मीजल्स एवं रूबेला के दूसरे टीके के साथ नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान, 2 साल से 5 साल के बच्चों को 2 मिली (दो लाख अंतर्राष्ट्रीय यूनिट) 6-6 माह के अन्तराल पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान दी जाती है | जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डा. डी.एस.अस्थाना ने बताया – विटामिन ए की कमी से बच्चों में अंधापन हो जाता है जिसे रोका जा सकता है | विटामिन ए की कमी से गंभीर रोग तथा मृत्यु भी हो सकती है | गर्भवती महिलाओं में विटामिन ए की कमी से रतौंधी (नाईट ब्लाइंडनेस) हो जाता है जो कि मातृ मृत्यु के खतरे को बढ़ाता है |
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय सिंह, संध्या श्रीवास्तव, जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता, नंदलाल , वंदना त्रिपाठी, यूनिसेफ़ से अनीता एवं सहाना जमीर तथा न्यूट्रीशन इंटेरनेशनल से आलोक पांडे और सभी ब्लॉक के heo वा ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) उपस्थित थे |