REPORT–JAVED ARIF
रायबरेली(CNF)/ बछरावां विधानसभा में बसपा की प्रत्याशी लाजवंती कुरील द्वारा अपने समर्थको के साथ छत्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय कानपुर से परास्नातक प्राचीन इतिहास विषय में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले कस्बा के आर्य नगर निवासी छात्र इरफान अहमद के घर पहुंच बधाई संदेश एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर ऊंचाइयों पर पहुंच परिवार एवं क्षेत्र का नाम ऊंचा करने क़ी बात कही। बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील ने कहा ऐसे परिश्रम करने वाले छात्र ही समाज व देश का नाम रोशन करते है इसलिए पहुंच कर अपने समर्थकों के साथ छात्र को सम्मानित किया गया । लाजवंती कुरील ने छात्र इरफान अहमद के पिता कदीर अहमद को अंगवस्त्र भेंट कर उनको भी सम्मानित किया प्रशंसा की। इस मौके पर बसपा वरिष्ठ नेता अशोक भारती, फिरोज अहमद सभासद सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।