रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
प्रधान मंत्री को लेकर बोली भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव
रायबरेली(CNF)/ सदर विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कूटरचित षड़यन्त्र कर जिस तरह प्रधानमन्त्री नरेन्द्री मोदी को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया, विश्व पटल पर भारत की याचिका को आहत करता है, इसके पूर्व काँग्रेस में विधायक अंगद सैनी के नेतृत्व में उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या को नुकसान पहुँचाने के लिए इसी तरीके से कूटरचित साजिश रची गयी थी। भाजपा नेत्री ने कहा कि बार-बार अंगद सैनी का नाम जिस तरीके से आ रहा है, इसकी मैं घोर निन्दा करती हूँ और इनके ऊपर कार्यवाही की मांग करती हूँ। संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमन्त्री के प्रोटोकाल में पंजाब के मुख्यमंत्री व डी.जी.पी. का शामिल होना या गतिविधि सुनियोजित प्रतीत हो रही है। ऐसा लगता है पंजाब में भागे अपने पुराने देशद्रोहियों को पुनः जाग्रत सत्ता हथियाने का दुष्कर्म कर रही हैं, इस तरीके से लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा।