REPORT–JAVED ARIF

फरार चल रहे ₹25000 के इनमियाँ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

रायबरेली(CNF)/ लगातार रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह की कोई घटना होने से रोके और अपराधियों के विरुद्ध तत्काल पकड़ कर कार्यवाही कर उनको जेल भेजा जाए इसी क्रम में आज 4 जनवरी को थाना एसओजी तथा सलोन पुलिस टीम द्वारा सलोन पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से साकिर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है यह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने इसके ऊपर इनाम भी घोषित कर रखा था पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त लूट की योजना बना रहा था।

सलोन क्षेत्र के साथ-साथ जिले के कई इलाकों में इसका आपराधिक इतिहास भी हैं वारदात को अंजाम देने वाले साकिर के ऊपर कई थानों में मुकदमा भी दर्ज हैं गिरफ्तार अपराधी के पास से तमंचा स्कॉर्पियो चाकू मोटरसाइकिल और नगद पैसे बरामद किए गए हैं।

349090cookie-checkरायबरेली(CNF)/ डकैती की योजना बनाते हुवे सलोन पुलिस ने 11अभियुक्तों किया गिरफ्तार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now