REPORT–JAVED ARIF

रायबरेली(CNF)/ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने नववर्ष की पावन बेला पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि नववर्ष जनपद वासियों में राष्ट्र प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सुख समृद्धि लायेगा साथ ही नववर्ष 2022 जनपद को अधिक सम्पन्नता एवं प्रगति भी दिलायेगा। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सीएमओ डाॅ. वीरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एसडीएम सदर जीतलाल, तहसीलदार, बीएसए ने भी नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना चौधरी, विधायक अदिति सिंह, राकेश प्रताप सिंह, राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह आदि सहित समाजसेवियों ने भी जनपद वासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई के साथ-साथ मंगलमय भविष्य की कामना की है।

345720cookie-checkरायबरेली(CNF)/ जिलाधिकारी, विधायक गण सहित उच्च अधिकारियों ने दी नूतन वर्ष की बधाई
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now