ब्यूरो जावेद आरिफ

रायबरेली(CNF)/ शिवगढ बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से पिपरी होते हुए शिवगढ़ को जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत खस्ता। देहली बैती कुंभी सहित कई ग्राम पंचायतों को शिवगढ़ से जोड़ने का मुख्य मार्ग होने के कारण पूरा दिन रहता है आवागमन पूरे मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक समस्या विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को होती।मार्ग में ही मेवा लाल का पुरवा के पास एक गड्ढा कुछ इस कदर जानलेवा है कि आए दिन उस गड्ढे में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं परंतु अधिकारियों के पास मार्ग को देखने की फुर्सत कहां गड्ढा मुक्ति के नाम पर बस महज डामर की एक परत चढ़ा कर खानापूर्ति कर दी जाती है जो महज चंद दिनों के भीतर उखड़ कर अलग हो जाती है। पूर्व प्रधान की परी नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत निधि से गड्ढे में ईटा वा मिट्टी डलवाई गई है परंतु आवागमन अधिक होने के कारण ईटा और मिट्टी अधिक समय तक टिक नहीं पाते हैं अगर गिट्टी और डामर से पैचिग करा दी जाए तो निश्चित ही इस जानलेवा गड्ढे से निजात मिल जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि खबर छपने के बाद राहगीरों को इन जानलेवा हो चुके गढ्ढो से निजात मिल पाती है या फिर इसी प्रकार राहगीर चोटिल होते रहेंगे।

 

42760cookie-checkरायबरेली(CNF)/ गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा हवाई मार्ग में हो गए हैं जानलेवा गड्ढे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now