रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
रायबरेली। ( CNF ) /उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेष पंत्राक खाद्य/एफ एस एस आई/2020-21/214(1-3) दिनांक 12/01/2021 के अनुपालन में खाद्य कारोबार कार्यकर्ताओं के पंजीकरण एवं लाइसेन्स करवाने के लिए षिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह षिविर नवीन गल्ला मण्डी सलोन रायबरेली में दिनांक 26-02-2021 दिन षुक्रवार समय प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक लगेगा जिससें सभी व्यापारियों का पंजीकरण एवं लाइसेन्स वितरण किया जायेगा। षिविर आयोजित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग रायबरेली ने पूर्व में 11 बजे अपरान्ह का समय रखा था, जिसे प्रदेष अध्यक्ष जी.सी सिंह चौहान ने अधिकारियों से निवेदन करके 11 बजे अपरान्ह से प्रातः 8 बजे से करवाया। जिसे मण्डी सचिव नवीन गल्ला मण्डी सलोन रायबरेली ने व्यापारियों का सहयोग करने की बात कही। इस षिविर सम्बन्ध में व्यापार मंडल धरई, पारी, बिन्दागंज, सूची, साहबगंज, कराहिया बाजार, कमालगंज, परषदेपुर, भटनौसा आदि इकाइयों को जिला अध्यक्ष षिव नारायण मिश्र द्वारा सूचित किया गया है। व्यापार मंडल के प्रदेष अध्यक्ष श्री चौहान ने सभी व्यापारियों से षिविर में समय से पहुँचने की अपील की।और साथ ही पंजीकरण एवं लाइसेन्स के नये नियमों के तहत पाँच वर्षों तक बनने का लाभ लें।