रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
रायबरेली( CNF ) / भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सडक मार्ग से दोपहर 12.30 बजे गौरीगंज तहसील मे उस जमीन की रजिस्ट्री करायेगी जहाँ उनका मकान बनना है।उंहोने ने बताया कि स्मृति यहां के बाद 01 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान बहादुरपुर जायस मे आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी।स्मृति ईरानी यहां से 04 बजे रायबरेली जिले के सलोन जायेगी जहाँ पर पंचायत भवन का उदघाटन करेगी करेगी उसके बाद 05 बजे लखनऊ के लिए वापस रवाना हो जायेगी।विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति के साथ यूपी सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) भी मौजूद रहेगे।बताते चले कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2019 सांसद के चुनाव मे राहुल गांधी को हराने के बाद अमेठी की जनता से यह वादा किया था कि वह अमेठी में अपना घर बनाएगी और अब इस रजिस्ट्री के साथ ही अपने उस वादे को पूरा करने जा रही हैं सूत्रों की माने तो रजिस्ट्री के तुरंत बाद मकान का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा मकान गौरीगंज मे बनेगा।अमेठी मे लंबे समय तक राजनीति करने के बाद भी गांधी परिवार अमेठी मे अपना एक मकान नही बना सका था जो चुनाव मे मुददा बना हुआ था।

 

 

31690cookie-checkरायबरेली( CNF )/ 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर सलोन आएंगी स्मृति ईरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now