ब्यूरो जावेद आरिफ

रायबरेली( CNF)/ गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमारी की मेहरबानी से खनन माफिया अवैध खनन करने को बेताब रातो रात जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन माफिया करा रहे भू खनन
गुरुबक्शगंज-अवैध खनन माफिया आजकल रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं जबकि भू खनन में थाना अध्यक्ष गुरबक्श गंज संतोष कुमारी की अहम भूमिका रहती है। अवैध खनन माफियाओं का नहीं रहा प्रशासन का डर यहां तो यह कहावत लागू होती है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का डर इसी का ताजा उदाहरण आज रात समय लगभग 9 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक, जिस प्रकार अवैध खनन माफियाओं द्वारा रात दिन मिट्टी खुदाई का कार्य हो रहा है और थाना अध्यक्ष हैं कि रुपए के आगे शासन के निर्देशों को दे रही चुनौती और तो और थाना अध्यक्ष के खिलाफ कोई पत्रकार मुंह खोलता है तो थाना अध्यक्ष गुरबचन संतोष कुमारी द्वारा दिया जाता है f.i.r. लिखने की धमकी यह सुना भी गया है कि यह लोग अगर लिखना नहीं माने तो इनके ऊपर गंभीर धाराएं लगाकर इसका अंजाम जरूर देंगे

 

42700cookie-checkरायबरेली( CNF)/ खनन माफिया अवैध खनन करने को बेताब रातो रात जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन माफिया करा रहे भू खनन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now