रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
रायबरेली (CNF)/ सर्वोदय इंटर कॉलेज किलौली मै अभिभावक संगोष्ठी का कार्यक्रम आज हुआ साथ ही नए वर्ष के उपलक्ष में कुछ विशेष अतिथियों एवं अभिभावकों वह बच्चों को भोजन पर सादर आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य महेश सिंह ,हरिशंकर
शर्मा ,बृज श्याम यादव, राघवेंद्र द्विवेदी, राजा बाबू मिश्र, राघव मिश्रा, लवलेश मिश्रा, आशीष त्रिपा ,मोहम्मद सैयद प्रदीप बाजपेई, प्रमोद पटेल ,इंद्र कुमार , रेखा अवस्थी, आचल त्रिपाठी, उजमा, संध्या सिंह, संध्या त्रिपाठी ,कोमल, दीपक कमलेश आशु मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रवीण त्रिवेदी व मोहनीश त्रिवेदी ने किया प्रबंधक सुंदरलाल त्रिवेदी एडवोकेट व अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिवेदी व कमलाकर त्रिवेदी उपस्थित रहे।
3503510cookie-checkरायबरेली (CNF)/ किलौली इंटर कॉलेज में आयोजित की गई अभिभावक संगोष्ठी।