रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
महराजगंज/रायबरेली (CNF)। एoएनoएम द्वारा गर्भवती महिलाओं से 100 व 200 रुपये टीकाकरण के नाम पर लिया जा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश। ग्रामीणों के विरोध करने के बाद एoएनoएम ने पैसा किया कई महिलाओं को वापिस। एoएनoएम व ग्रामीणों से नोकझोंक होती वीडियो हुई वायरल। बताते चलें पहरेमऊ निवासी सुरेश कुमार जिला प्रभारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व भाजपा नेता ने बताया की जब ग्रामीणों ने सूचना दिया की महिलाओं से टीकाकरण के नाम पर पैसा लिया जा रहा है तो मौके पर पहुंच कर पहरेमऊ में तैनात एoएनoएम सिद्धेश्वरी ने जो पैसा महिलाओं से लिया था उसको कई महिलाओं को वापिस कराया गया। एoएनoएम सिद्धेश्वरी टीकाकरण करती है और महिलाओं से पैसा लेती है जबकि सरकार द्वारा कोरोना वायरस व महिलाओं का टीकाकरण निशुल्क है और यहां पर लगातार गांव की कई महिलाओं से लगातार पैसा लिया जा रहा था विरोध करने पर कई महिलाओं का पैसा वापिस किया गया ऐसे में सरकार की किरकिरी कराई जा रही है और ग्रामीणों में कार्यवाही की मांग किया है।