शहीद श्रद्धांजलि समारोह 7 जनवरी को
रायबरेली (CNF)। कोविड 19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 7 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में कुछ मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 05ः00 बजे तक अमर शहीदों को जिलाधिकारी/नागरिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान आदि ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार आदि अधिकारियों द्वारा सई नदी के तट पर दीपदान एवं भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षो के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझाना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए। इसी दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मुंशीगंज शहीद स्मारक में आम वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर समाजसेवी मेहिन्दर अग्रवाल, सभासद पूनम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उत्तराधिकारी आदि लोगों उपस्थित रहें।