रायबरेली (CNF)/ सलोन तहसील के ब्लॉक संसाधन केंद्र छतोह,आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण ECCE संचालन हेतु BRC छतोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद द्वारा किया गया।अपने उद्धबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह ने अवगत कराया कि ये प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो नई तकनीक प्रोजेक्टर द्वारा दिया जा रहा है।आप सभी मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें।तथा इसका प्रयोग अपने केंद्रों पर जाकर करना है।प्रशिक्षण पांच बैच में सम्पन्न होगा।प्रत्येक बैच में 20 लोग होंगे।प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण चार दिन का होगा।पहला व दूसरा बैच एक साथ अलग अलग कक्ष में चलेगा। तीसरा व चौथा बैच इसके बाद शेष व अंतिम बैच पांचवा होगा। प्रशिक्षण चार ट्रेनर ,जिसमें मुख्य सेविका,कृषणा देवी,सुमित्रादेवी,ARP अवधेश बहादुर सिंह, पाकीजा बेगम AWW द्वारा दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से आदित्य नारायण पांडेयअध्यक्ष प्रा0 शि0 संघ छतोह,गिरजेश सिंह,अरविंद मिश्रा,शोभा वर्मा,गीता श्रीवास्तव, रंजीव सिन्हा, सुमन सिंह,सुमन लता, शबनम खातून,वर्षा सिंह,ज्ञानवती, सरोज कुमारी, सहित BRC का समस्तस्टाफ,सुनील सोलंकी,मनीष लेखाकार,उत्कर्ष सिंह CO, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार,जय करन सिंह,इंद्र कुमार,महेश कुमार,राजेश कुमारआदि उपस्थित रहे।

रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ

34250cookie-checkरायबरेली (CNF)/ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now