REPORT–JAVED ARIF
-सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य सैनिकों को दी गयी श्रद्धांजलि कैप्टन वरूण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी
रायबरेली : देश के प्रथम सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित 12 सैन्य अधिकारियों को शहीद चौक पर पुष्प चक्र अर्पित कर व्यापारियों ने श्रद्धाँजलि अर्पित की। वायु सेना के हेलीकाप्टन की दुर्घटना के जान गवाने वाले सैनिकों सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर लखबिन्दर सिंह लिड्डर, लेफ्टिनेन्ट कर्नल हरजिंदर सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, नायक गुरूसेवक सिंह, लांस नायक बी. साई तेजा, नायक जितेन्द्र कुमार, हवलदार सतपाल राय, विंग कमांडर पी.एस. चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जे.डब्लू.ओ. राणा प्रताप दास, जे.डब्लू.ओ. प्रदीप शामिल थे, इस दुर्घटना में कैप्टन वरूण सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है।
व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत को उनके शौर्य, पराक्रम व अदम्य साहस के लिए देश-हमेशा याद करेगा। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष स्वर्णकार मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जनरल रावत की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज के लिए काम करती थीं, उनके अधूरे मिशन को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धाँजलि होगी। पूर्व डीजीसी (फौ0) ओपी यादव ने घटना में घायल हुए कैप्टन वरूण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, सत्यांशु दुबे, जितेन्द्र मौर्य, अनुज त्रिवेदी, संतोष श्रीवास्तव, नैशाद रायनी, संजय पासी, मानसिंह पटेल एडवोकेट, योगेन्द्र दीक्षित एडवोकेट, जौली श्रीवास्तव, रंजन वर्मा, राजेश वर्मा, रज्जन गुप्ता, बन्नाराव अठवानी, संतोष चैनानी, मो0 फिरोज, शाकिब कुरैशी आदि लोगों ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए कैन्डिल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजलि अर्पित की।