रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
डलमऊ/ रायबरेली। ( CNF ) नवागंतुक उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने आज डलमऊ तहसील की कमान संभालने के पश्चात फरियादियों की समस्याएं सुनी और उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कर कार्यवाही कि जाये एसडीएम विजय कुमार अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के कई तहसीलों में तैनात रहे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम जनमानस में इनका कार्य सराहनीय रहा ये एक सप्ताह पूर्व सदर तहसील में न्यायिक पद पर तैनात रहे वहीं आज डलमऊ तहसील का कमाल संभाल लिया है जिससे लोगों को उम्मीद है कि आम जनमानस को न्याय मिलेगा।
315510cookie-checkरायबरेली। ( CNF ) नवागंतुक उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने आज डलमऊ तहसील की कमान संभाला