औरैया,(CNF)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का प्रश्नपत्र लीक मामले में मामले की जांच में जुटी एसटीएफ और एसओजी को एक और बड़ी सफलता मिली है। औरैया में दबिश देकर टीम ने साल्वर गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार किए हैं। 25 दिसंबर की देर रात दिबियापुर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को हिरासत में लेने के बाद टीम ने दबिश देकर प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के 11 सदस्यों को पकड़ा है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीइटी) के लिए करीब 22 केंद्र बने थे, जहां परीक्षा के शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद एसटीएफ और एसओजी ने अलग-अलग जनपदों से कई लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरोह के कनेक्शन को खंगाले में जुटी एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथ आए सुराग से एक और बड़ी सफलता मिली है। साक्ष्यों के आधार पर दिबियापुर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को अलग-अलग स्थानों से उठाया था।

इसमें कुछ की फोटोकापी समेत कंप्यूटर सेंटर की दुकानें हैं। पूछताछ के बाद पुलिस को साल्वर गैंग कनेक्शन की जानकारी हुई और 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की जगह पर साल्वर बिठाते थे। जनसेवा केंद्र पर प्रवेश पत्रों को बदल दिया जाता था। पकड़े गए गैंग के सदस्यों में अलग अलग काम बंटा हुआ था। टीम ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से प्रिंटर, मुहर के अलावा काफी सामग्री बरामद की है।

पकड़े गए गैंग के सदस्य

1- अक्षय यादव पुत्र सेवकराम

2- बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र अरुणेंद्र प्रताप सिंह

3- गौरव पुत्र रामकृष्ण

4-अमित राठौर पुत्र बाणेश्वर

5- पवन कुमार पुत्र उमेश चंद्र

6- अश्वनी पुत्र रामस्वरूप

7- बृजेंद्र कुमार पुत्र उमाशंकर

8- शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह

9- हिमांशु कुमार पुत्र रणधीर कुमा

10- सुरेश कुमार पुत्र अवधेश कुमार

11- अभिषेक उर्फ अमर पुत्र राजेश कुमार

 

342190cookie-checkयूपी टीइटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता, औरैया से गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now