मिर्जापुर(CNF) / किसानों ने एसडीएम चुनार के सामने अपनी बातें रखीं ज्ञापन देते समय, किसान भी दिल्ली में धरना रत किसानों का भी धरना प्रदर्शन कर समर्थन दिया आज पंचायत के माध्यम से।
किसानों का धान नेफेड एनसीसीएफ एग्रो का क्रय केंद्र बंद हो जाने से उस सेंटर के पंजीकृत किसान दर-दर भटक रहे हैं और बिचौलिये का शिकार होकर 1000- से लेकर 1200 रुपए कुंतल में धान बेचने पर विवश है और दूसरे सेंटरों पर नमी व बोरे की कमियों व नंबर का हवाला देकर किसानों को वापस कर दिया जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। नेफेड एनसीसीएफ एग्रो व अन्य केंद्रों की जो पिछले दिनों से बंद कर दिया गया है वहां के पंजीकृत किसानों से धान को वरीयता के आधार पर खाद्य विभाग पीसीएफ के सेंटरों पर खरीदवाया जाए सरकार का दावा है कि 72 घंटे के अंदर किसानों के धान का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन सरकार का दावा फेल साबित हुआ अधिकारियों के तानासाही से परंतु दिसंबर और जनवरी में खरीदे गए धान का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है जिससे किसान दर-दर भटक रहे हैं सक्षम अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए किसानों का भुगतान अति शीघ्र दिलाया जाए, जनपद के किसानों के लिए आलू भंडारण की समस्या को देखते हुए अहरौरा नारायणपुर व मिर्जापुर में जो सहकारी शीत गृह बंद पड़े हैं उनके स्थान पर सरकार द्वारा किसानों के लिए शीतगृह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए विगत वर्ष के धान खरीद का भुगतान नहीं मिल पाया है किसानों का बकाया भुगतान अविलम्भ कराया जाय,और दिल्ली में में जो किसान आंदोलन रत हैं उसके लिए भी रणनीति बनाई गई,
Vo-. उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह को किसानों ने ज्ञापन सौंपा और दो दिन का समय दिया की डिप्टी आरएमओ को इसी जगह बुलाया जाएं नहीं तो दो दिन बाद इसी जगह फिर से चलेगा धरना प्रदर्शन और सड़क भी जाम किया जा सकता हैं उप जिलाधिकारी ने कहा कि दो दिन बाद इसी जगह बुलाया जाएगा डिप्टी आरएमओ को इसी आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया, बात सुरक्षा व्यवस्था की जाए तो अहरौरा थाना प्रभारी राजेश चौबे पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर मौजूद रहें।