मिर्ज़ापुर (सीएनएफ)

शहर कोतवाली इलाके के नबालक तबेला स्थित कार्ड किंग के गोदाम में देर सायंकाल लगीं आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में लगे रहे ।

 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नबालक तबेला स्थित कार्ड किंग के दुकान के ऊपर स्थित गोदाम में देर सायंकाल लगी भीषण आग से बाज़ार में हड़कंप मच गया । बाज़ार में आग लगने की जानकारी लगते ही शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । गोदाम की खिड़की से निकल रही आग की लपटों को देखते हुए सड़क पर आवागमन रोक दिया गया । मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर करीब डेढ़ घंटे बाद काबू पाया । हादसे की जानकारी लगते ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चंद्रांशू गोयल, मृत्युंजय त्रिपाठी, अलंकार जायसवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपचंद जैन मौके पर पहुंचे ।

 

Bite 1 : प्रभात राय, सीओ सिटी, मिर्जापुर ।

 

15050cookie-checkमिर्ज़ापुर(CNF)/ कार्ड किंग के गोदाम में लगीं भीषण आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now