उन्नाव(CNF)
रिपोर्ट:- अभिषेक श्रीवास्तव
बांगरमऊ उन्नाव। क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर स्थित राम जानकी मंदिर के निकट सर्विस रोड के किनारे शुक्रवार की शाम खड़े दो साथी आपस मे बात कर रहे थे। तभी तेज गति से अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नगर की सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। नगर के मोहल्ला न्यू कटरा निवासी संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अरुण प्रताप व साथी सौरभ 25 वर्ष पुत्र सुधीर श्रीवास्तव जो की बहार रहकर पढ़ाई करते है अभी कुछ महीने पहले यहां आए हुवे थे। वह दोनों साथी हवाई पट्टी की तरफ घूमने के लिए निकले थे तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर स्थित राम जानकी मंदिर के निकट सर्विस रोड पर खड़े होकर आपस में दोनों साथी बात करने लगे उधर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार शिवशंकर 25 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर ने दोनों साथियों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना में घायल हुए अरुण और साथी सौरभ की हालत नाजुक बताई जा रही है