फतेहपुर(CNF)/ रविवार को प्रातः 11 बजे भोजन जन सेवा समिति के द्वारा समाचार पत्र बांटने वाले सिराज अहमद के द्वारा जानकारी दी गयी कि सरांय की रहने वाले पिता जी अब्दुल रशीद जो बहुत वृद्ध व असहाय हैं माँ का नाम जहारा निवासी सराय जो अति निर्धन परिवार के है जिनकी बेटी मुस्कान का विवाह 30 दिसम्बर को होना हैं परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से विवाह संबंधित समान व खाद्य सामग्री ले पाने में असमर्थ हैं जानकारी के अनुसार समिति के द्वारा अल्प प्रयास किया गया सुबह पहर बेटी के पिता अब्दुल रशीद को 10 किलो आटा, 10 किलो शक्कर, 30 किलो शरबती चावल, 5 लीटर सरसो तेल, 5 लीटर का प्रेसर कुकर, सीलिंग पंखा, विद्युत प्रेस, शरबत सेट दिया गया पिता जी ने जैसे ही यह सब सामान प्राप्त किया वह भावुक हो उठे और समिति के पदाधिकारियों की उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की मुस्कान की शादी खुल्दाबाद प्रयागराज के रिजवान के साथ होने जा रही है।
समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि वर्ष 2021में बेटी की शादी के लिए यह चौथी शादी है जहां जरूरत के हिसाब से हर संभव मदद शादी में की गई है।।
इस अवसर पर सहयोगी नरेश गुप्ता राजू राइन वारिस अली शानू आकिब दानिश मनीष केसरवानी अंकित वर्मा आदि।