बिंग न्यूज भदोही(CNF)

कहासुनी में रिटायर्ड फौजी पडोसी को मारी गोली

Report..Anant Dev Pandey

 

एंकर- भदोही में एक रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पड़ोसी को गोली मार दी है गोली लगने की वजह से पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है वहीं गोली मारने वाले रिटायर्ड फौजी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा है ग्रामीणों की पिटाई से घायल रिटायर्ड फौजी को सीएचसी भदोही में भर्ती कराया गया है।

वीओ 1 – घटना चोरी थाना क्षेत्र के सर्वत ₹खानी गांव की है मिथिलेश सिंह नाम का रिटायर्ड फौजी पर अपने पड़ोसी रविंद्र सिंह को गोली मारने का आरोप लगा है बताया जाता है कि आरोपी रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद उसने रविंद्र को गोली मार दी है गोली लगने के बाद घायल पड़ोसी को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी मिथिलेश सिंह को जमकर पीटा है ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी को भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । पुलिस को ग्रामीणों से यह जानकारी मिली है कि आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्टल है जिसकी जांच पुलिस कर रही है वही पुलिस उस असलहे की तलाश में जुटी है जिससे आरोपी ने पड़ौसी को गोली मारी है।

 

बाइट – लेखराज सिंह – डिप्टी एसपी

21320cookie-checkभदोही(CNF)/कहासुनी में रिटायर्ड फौजी पडोसी को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now