भदोही न्यूज
SLUG..60पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Report..Anant Dev Pandey
भदोही जनपद में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का केमिकल बरामद किया है पुलिस को बरामद शराब सरकारी शराब की दुकानो से बिक्री होने की भी आशंका है जिसकी जांच पुलिस कर रही है भदोही सहित आसपास के कई जिलों में यह शराब सप्लाई की जाती थी।
कोइरौना थाना क्षेत्र के बेरवा पहाड़पुर गांव से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह शराब बरामद की है पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है जबकि चार शराब तस्कर भागने में सफल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस ने 60 पेटी अवैध शराब 1400 लीटर शराब बनाने का केमिकल,भारी मात्रा खाली शीशी, ढक्कन स्टीकर समेत अन्य सामान बरामद किया है। ब्लू लाइम के बड़ी संख्या में लेबिल बरामद हुए है सरकारी ठेकों पर इसी लेबल की शराब बिक्री की जाती है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि सरकारी ठेकों के माध्यम से बरामद शराब की सप्लाई की जाती रही होगी जिसको लेकर पुलिस की जांच कर रही है।
बाइट – राम बदन सिंह – एसपी भदोही