ब्रेकिंग -लखनऊ(CNF) नदीम की रिपोर्ट
मृतका के परिवार ने लगाया बेटी के ससुराल पर हत्या का आरोप।
मृतका की अभी शादाब नामक युवक से हुई थी 8 माह पहले शादी।
पिता का आरोप बेटी की मौत के बाद ससुराल से आया फोन उसमें कहा आओ तुम्हारे लिए है गिफ्ट।
आरोप है ससुराल पक्ष आये दिन कर रहा था गाड़ी की मांग।
आरोप मांग न पूरी होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से किया जा रहा था मृतिका को प्रताड़ित।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
मृतिका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर।
तालकटोरा थाना क्षेत्र की घटना।।
35400cookie-checkब्रेकिंग — विवाहिता की ज्वलनशील पदार्थ से जलकर हुई संदिग्ध मौत।