ब्रेकिंग अमेठी(CNF)  – एक साथ करीब आधा दर्जन अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल। ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम भेजकर सभी अजगर को पकड़वाकर जंगल मे छुड़वाया। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पतापुर गाँव के पास एक पुलिया मे निवास करते थे सभी अजगर।

 

तापुर ग्राम पंचायत में एक पुलिया में पांच अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उन्हें पकड़कर जंगलों में छोडा गुरुवार को पतापुर ग्राम पंचायत के एक ग्रामीण को सड़क की पुलिया पर एक अजगर देखा उसे देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गई ग्रामीणों को पांच अजगर दिखाई पड़े ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को मामले से जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से पांचो अजगर को अलग अलग बोरी में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ा। वनरक्षक जगराम ने बताया 5 फीट लंबे अजगर को वहां निवास कर रहे थे जिन्हें जिन्हें पकड़ कर जंगलों में छोड़ा गया है। टीम में वन दरोगा राम चंद्र पांडे रमेश चंद पांडे रमेश चंद्र पांडे बीट वाचर तेज बहादुर मिश्रा राजेंद्र प्रसाद आदि लोग थे आदि लोगों ने कड़ी मशक्कत कर अजगर अजगर को पकड़ा।

8170cookie-checkब्रेकिंग अमेठी /5 अजगर देख ग्रामीण मचा हड़कंप वन विभाग टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now