फतेहपुर /बिंदकी(CNF)
मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी के ललौली चौराहे स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय का है जहाँ पर प्रियंका गांधी के चित्रण वाले कैलेण्डर वितरित कर यूपी के नाम एक सन्देश दिया कैलेण्डर वितरण के साथ साथ किसान पंचायत का गठन करने पर रणनीति तैयार की गई व केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गए तीनो काले कानूनों के के खिलाफ धरने पर बैठे हुए किसानों की बात सरकार द्वारा न सुनने पर सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन,जिला सचिव इशरत खान,जिला सचिव शोएफ़ रहमान क़ुरैशी,मीडिया प्रभारी,विवेक मिश्रा,यूथ कांग्रेस आकाश शुक्ला,हुसैन जैदी,आदि लोग उपस्थित रहे !
203800cookie-checkबिन्दकी कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका गांधी के चित्रण कैलेण्डर हुए वितरित|