बिजनौर(CNF)
नूरपुर में शिव मंदिर चौक पर पटना मैं विवाहिता की हुई मौत के बाद परिजनों ने शव को रख कर जमकर हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई कराने की जिद पर अड़ गए हालांकि पुलिस ने घटना पटना की बताकर मामले में तेरी लेने से साफ इनकार कर दिया है।
आपको बता दें सिवारा थाना क्षेत्र के गांव धुंधली निवासी रुचि की शादी एडवा निवासी तुषार से 2 वर्ष पहले हुई थी जिसके बाद तुषार अपनी पत्नी को लेकर पटना चला गया था अचानक रहस्य में ढंग से रुचि की मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों ने मृतिका के पति तुषार व परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नूरपुर में शिव मंदिर चौक पर रखकर जमकर हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई कराने की जिद पर अड़ गए हालांकि मामले में पुलिस ने गैर जनपद की घटना का हवाला देते हुए तहरीर लेने से साफ इंकार कर दिया और परिजनों को शांत कर घर भेज दिया।
बाईट- सोनू मृतिका का भाई