पीटीसी अजय पांडेय बिजनौर
जहां देशभर में भारत मां को हम मां कहते हैं और एक तरफ हमारे देश के फौजी भाई अपने घर की मां को छोड़कर इस धरती मां की आन बान और शान के लिए सरहद पर दिन-रात खड़े रहते हैं अपनी जान हथेली पर रखकर,
वही उनके सम्मान में बॉलीवुड द्वारा कई देश भक्ति फिल्में भी बनाई जाती है,
ताकि हमारे फौजी भाइयों का मनोबल बढ़ा रहे,
परंतु बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हैजरपुर गांव में बार बालाओं को नचाया गया देश भक्ति गाने पर और वहां की जनता को थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई कि आखिर वह क्या कर रहे हैं,
फिल्म हिंदुस्तान की कसम का यह गाना आप देख सकते हैं के फौजी भाई इसमें किस तरह से भारत मां के लिए यह गाना गा रहे हैं जो कि साफ साफ दिख रहा है,
और दूसरी तस्वीर यह गांव हैजरपुर की जोकि पुलिस विभाग के मिलीभगत के चलते यह अश्लील डांस होता रहा और नोट लोग उड़ाते रहे,
जोकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए परंतु बिजनौर के नगीना देहात पुलिस ने अभी तक इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया,
बिजनौर के थाना नगीना देहात के हैजरपुर गांव का मामला
ऑडियो रिकॉर्डिंग थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह नगीना देहात थाना