PHOTO–ARUN KUMAR
उम्दा सेहत के लिए जिम करने की लोगों में जलाई अलख।
बिंदकी,फतेहपुर(CNF)/ नगर में थाने के पीछे स्थित स्पार्टन जिम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कानपुर से शुऐब और मिस्टर यूपी मोहम्मद चांद जजमेंट के लिए आए इस कंपटीशन मे समीर,सुमित, शहबाज़,रोशन,मोनिस,सैफ, फरहान,कैफ,राशिद,अजय व रितिक सोनी ने भाग लिया जिसमें सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन पर मिस्टर यूपी ने दर्शकों और प्रतिभागियों से कहा कि जिम करने का मकसद सिर्फ बॉडी यानी शरीर बनाना नहीं होता जिम करने से व्यक्ति की इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है और अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो छोटी-मोटी बीमारियों को आप अपनी इम्यूनिटी पावर से ही दूर कर सकते हैं जिम करिए फिट रहिए
इसी बीच जिम के संचालक जनाब हाफ़िज़ फ़ैज़ साहब ने मीडिया से बात चीत में बताया कि जिम करने से व्यक्ति चुस्त दुरुस्त रहता है और तमाम तरह की बीमारियों से भी मुक्त रहता है इसके लिए आज के नवयुवकों को चाहिए कि अच्छी सेहत के लिए ध्रूमपान व बीड़ी सिगरेट से दूरी बनाए ये प्रतियोगिता हर साल इसी तरह से आयोजित कराई जाएगी और अच्छी फिटनेस वाले युवाओं को स्टेट लेवल पर भी अपनी मौका दिलाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जाएगी