ब्रैकिंग
फतेहपुर(CNF)/ सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड खेलदार बाकरगंज पुलिस चौकी के समीप एक गैस वेल्डिंग की दुकान है ई रिक्शा वाले ने गैस बिल्डिंग कारीगर से कहा कि मेरा रिक्शा टूटा है तो उसको जोड़ दो दुकानदार ने कहा थोड़ा रुक जाओ अभी हम काम कर रहे हैं कुछ देर रूकने को कहा तो रिक्शा वाले ने गैस बिल्डिंग कारीगर के सर पर रॉड मार दिया जिससे उसका सर फट गया और खून निकलने लगा दिखते ही दिखते लग गई भीड़ सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस
140800cookie-checkबाकरगंज जीटी रोड पुलिस चौकी के समीप गैस वेल्डिंग के दुकानदार को रिक्शा वाले ने सर पर राड से मार कर घायल किया।