बाइक अनियंत्रित होने पर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आये भाई बहन मौके पर हुई मौत
असोथर/फतेहपुर(CNF)– असोथर थाना क्षेत्र के बरेंडा गांव निवासी रामनारायण निषाद का लड़का देवेन्द्र निषाद अपनी बहन रीना के साथ 11 बजे के लगभग सरकारी राशन की दुकान पर गल्ला लेने पुरबुजुर्ग गांव जा रहा था
बिपरीत दिशा से ईंट से लदे ट्रैक्टर के गुजरते समय अनियंत्रित होकर भाई बहन ट्राली के पहिए के नीचे आ गये जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
सूचना पर पहुची इलाकाई पुलिस को देख ग्रामीणों में आक्रोश उमड़ पड़ा जिससे ग्रामीणों ने रास्ता 2घण्टे जाम कर दिया जिसके बाद खागा, थरियांव, गाजीपुर समेत थानों की फोर्स मौजूद रही वही सीओ थरियांव व एसडीएम सदर मौके पर पहुच कर ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया व डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाई बहन की मौत से हर कोई स्तब्ध