बांगरमऊ उन्नाव(CNF)
रिपोर्ट :- अभिषेक श्रीवास्तव
बांगरमऊ उन्नाव(CNF) पड़ोसी थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा शारदा नहर से एक युवक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। म्रतक की पहचान नही हो सकी है।
बेहटा मुजावर थाना प्रभारी अजयराज वर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र से गुजरी शारदा नहर में हरदोई जनपद की सीमा की तरफ से एक शव पानी की सतह पर बहता हुआ जा रहा है। सूचना मिलते ही मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घण्टो मसक्कत के बाद गांव शेरपुर कला के निकट शारदा नहर से पैसारी झील नामक स्थान के निकट से शव को बाहर निकलवाया जा सका। जहा देखने पर म्रतक के बाएं हाँथ की कलाई में सर्प तथा हाँथ पर ओम गुदा हुआ है। तथा दाहिने हाँथ पर भगवान शंकर की आकृति बनी हुई है तथा गले मे ताबीज बंधा हुआ है। म्रतक के शरीर मे बुरी तरह से सडन उतपन्न होने से शव को करीब एक सप्ताह का होने की आशंका जताई जा रही है।काफी प्रयास के बाद पहचान न हो पाने की दशा में पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।