PHOTO–ARUN KUMAR
बहुआ,फतेहपुर(CNF)/ ब्लॉक के सुकेती ग्राम में और मजरे में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता का ग्राम प्रधान हरीलाल लोधी एवं ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारे लगे और विधायक द्वारा 3 इंटरलाकिंग रोड का लोकार्पण किया और समस्त ग्रामवासियों को उत्तर प्रदेश योगी सरकार के कार्यकाल द्वारा किये गए कार्यों को स्पष्ट कराया तत्पश्चात समूहों की महिलाओं को सुविधाओ की जानकारी देते हुए समूह की महिलाओं को सम्मानित किया।इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान हरीलाल लोधी,सुरेश परमार, हीरालाल लोधी मंडल अध्यक्ष गाजीपुर ,महेंद्र प्रसाद अवस्थी मंडल उपाध्यक्ष देवराज सिंह, बमलहरी द्विवेदी, दिनेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, चेतन सिंह, सुखदेव द्विवेदी, महेन्द्र कुमार गुप्ता,ग्राम पंचायत सचिव राघवेंद्र सिंह, प्रधान पुत्र ओमप्रकाश लोधी,जागेन्द्र लोधी, केशव मिश्रा,देवेंद्र गुप्ता ,जगदीश तिवारी एवं समस्त ग्रामवासी।