61 नए जोड़ो ने थामे एक दूसरे के हाथ,जिलाधिकारी ने दिया आशीर्वाद
कायमगंज/फर्रुखाबाद(CNF)
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कायमगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी के संरक्षण में 61 नव जोड़ो ने एक दूजे के हाथ थामे । नए दाम्पत्य जीवन का संकल्प लिया। गायत्री परिवार द्वारा विधिविधान से सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने नव जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े पर इक्यावन हज़ार रूपए व्यय किये जाते है। ज़िलाधिकारी ने सभी नव जोड़ो को नए दामपत्य जीवन में प्रवेश के लिए लिए उन्हें शुभकामनाये दी।
287610cookie-checkफर्रुखाबाद(CNF)/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 61 नए जोड़ो ने थामा एक दूसरे का दामन