कमालगंज/फर्रुखाबाद(CNF)
सड़क के किनारे युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जो कि महिला की हत्या कर शव फेंका गया था। थाना कमालगंज क्षेत्र के पास शेखपुर गुमटी के निकट सुबह राहगीरों ने एक महिला का शव पड़ा देखा जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तबस्सुम की गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है। शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी 30 वर्षीय तबस्सुम पुत्री इकरार उर्फ मन्नी के रूप में हुई थी। मृतका की माँ ने बताया कि तबस्सुम का पहला विवाह फर्रुखाबाद में हुआ था। तबस्सुम घर में दवा लेने की कहकर गई थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन सुबह उसका शव रेलवे लाइन के पास गुमटी के पास पड़ा मिला।
271210cookie-checkफर्रुखाबाद(CNF)/ महिला की गला दबाकर की गई हत्या,शव रेलवे लाइन के पास फेंका