फर्रुखाबाद(CNF)
ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम मंझना स्थित जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला के निवास पर चंद्रशेखर आजाद की 90वी पुण्यतिथि मनाई गई। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद 14 साल की उम्र में ही गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में जुड़ चुके थे। 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों से लड़ते हुए वह इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मारकर शहीद गए। जवानों को चंद्रशेखर आजाद से सीख लेना चाहिए और देश की सेवा का भाव रखना चाहिए। ब्राम्हण महासंघ के संस्थापक नारायण दत्त द्विवेदी,जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला,प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्कर्ष चतुर्वेदी,ब्लाक नवाबगंज टीम से हरिओम चतुर्वेदी,अनुज अग्निहोत्री,अमित शुक्ला,विकास चतुर्वेदी,भरत चतुर्वेदी,सुबोध कांत चतुर्वेदी,अम्बुज शुक्ला आदि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने कहा कि आज भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है, भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लड़ते हुए वह शहीद हो गए थे। आज भी अंग्रेज ‘आजाद’ का नाम बहुत सम्मान से लिया करते हैं।
431510cookie-checkफर्रुखाबाद(CNF)/ ब्राह्मण महासंघ ने चन्द्रशेखर आजाद को अर्पित किये श्रदा सुमन |