फर्रुखाबाद(CNF)
कोरोना को देश में आये करीब एक साल होने को है और अब तो वैक्सीन भी आ चुकी है | टीकाकरण भी हो रहा है, कोरोना के मामले भी कम हुए है जिसके चलते लोग अपनी पुरानी आदतों की ओर लौटने लगे हैं, लेकिन यह अभी सही नहीं है क्योंकि कुछ राज्यों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह का |
सीएमओ ने कहा कि लोग अब बेफिक्र हो चले हैं और सभी जगह बिना मास्क और सामाजिक दूरी के दिखाई देते हैं | लोगों ने समझ लिया है कि यह बीमारी चली गई है | अब हमको इस बीमारी से आजादी मिल गई है जबकि ऐसा नहीं है कई राज्यों में यह फिर से बढ़ने लगा है इस समय और साबधानी वरतनी होगी |
सीएमओ का कहना है कि हमें अगर स्वस्थ रहना है तो इन आदतों को अपने जीवन में उतारना ही होगा और नित्य व्यायाम करना होगा साथ ही गर्म पानी का सेवन करते रहें । सीएमओ ने कहा कि वर्तमान में मौसम में भी बदलाव हो रहा है और बदलते मौसम में जो बीमारियां प्राय: दिखाई देती हैं जिनके लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते हैं। ऐसे में जरूरत है कि लोग सावधान रहें और जब भी उन्हें लगे कि वह कोरोना की चपेट में सकते है, वह तुंरत अपना सैंपल जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षणों में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं।

43580cookie-checkफर्रुखाबाद(CNF)/ जनपद में कम हुए कोरोना के मामले फिर भी सतर्कता है जरुरी–मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now