PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ खागा थाना क्षेत्र के ग्राम पेरी निवासी लीलावती पत्नी राम सजीवन ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 26 दिसंबर को मेरे घर पर पड़ोस के ही रहने वाले सुरेश पुत्र चंद्रिका व चंदन पुत्र अवधेश पप्पू पुत्र अवधेश गोलू पुत्र सुरेश निवासी गण पेरी के उपरोक्त लोगों ने सुबह करीब 10:30 बजे पीड़ित की पुत्री जो घर में अकेली थी वहीं पीड़िता ने बताया कि वह कुछ कार्य से पड़ोस के लोगों के यहां गई हुई थी घर पर उसका पति जो पूरी तरह से विकलांग है यह उपरोक्त लोग उसके घर के अंदर जाकर उसकी पुत्री को सामूहिक दुष्कर्म की नियत से पकड़ लिया और उठाकर ले जाने लगे तभी पुत्री द्वारा शोर-शराबा करने लगी इतने में मेरे पति चिल्लाए और डंडे के सहारे घर पर घुस गए चोर शराबा सुनकर पड़ोसी के घर से मैं पहुंची इतने में मेरे पीछे से भूदान अवधेश रजनी रामेंद्र ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारने लगे जिससे पीड़िता तथा पीड़िता के पति व पीड़ित की पुत्री के गंभीर चोटें आई हुई हैं और सिर्फ पर भी को डालियों से वार किया गया है वहीं लूट की नीयत से बाहरी लोगों को बुलाकर रखा गया था जिससे भूदान अवधेश द्वारा तमंचा निकाल लिया गया और तमंचे के बल पर पीड़ित की पुत्री के कान की बाली पैर की तोड़िया और सोने के टॉप्स गले से सोने की चेन व मोबाइल तथा ₹50000 लूटकर उपरोक्त लोग फरार हो गए जिसकी शिकायत थाना खागा में की गई परंतु आज तक उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं पीड़िता ने दबंग लोगों के प्रति कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है