PHOTO–ARUN KUMAR
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह पर लगी जन चौपाल
फतेहपुर(CNF)/ आजादी का अमृत महोत्सव के सुशासन सप्ताह में गुरुवार खजुहा ब्लाक के काजी खेड़ा विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासन की बात रखने के साथ जरूरतमंदों को योजनाओं से आच्छादित करने की बात रखी गई। 15 जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए।
ग्राम पंचायत पारादान मजरे काजीखेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन एडीएम (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुआ।
जनकल्याणकारी योजनाओ की सामीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत की कुल आबादी 1231 है। 450 जॉब कार्ड बने हैं। 38 निराश्रित महिला पेंशन बाटी जा रही हैं। पेंशन की श्रेणी में 8 दिव्यांग और 37 वृद्ध हैं। 50 जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 257 शौचालय का निर्माण कराया गया है। 8 तालाब है।एडीएम ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई। बताया गया कि जिन लोगो का वोटर लिस्ट में नाम नही है वह फॉर्म-06 भरे और मतदाता बने । इस मौके पर स्वच्छ पेय जल, हर घर टोटी से जल थीम पर आधारित निक्कड़ नाटक कलाकारों ने पेश किया। जिसमें जल की महत्ता और उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीडीओ एके निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा भी मौजूद रहे।