PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ उत्तर प्रदेश के सभी असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, उ0प्र0 भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता के अन्तर्गत भरण-पोषण भत्ता वितरण किए जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की ₹500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में उपस्थित श्रमिको द्वारा देखा गया । वही जनपद फतेहपुर के उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के 40001 (ई-श्रम अगस्त 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक) पंजीकृत श्रमिको/कामगारों के खाते में रु0 08 करोड़ 54 लाख 31 हजार की धनराशि(रु0 1000 प्रति श्रमिक) भेजी गई है ।
इस मौके पर मा0 विधायक सदर, विक्रम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिक भाई/बहनों से कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत तथा पंजीकृत कर्मकारो/निर्माण श्रमिको को भरण पोषण भत्ते की क़िस्त रु0 1000/- के भुगतान का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है, जिसका सभी श्रमिक भाई-बहन लाभ उठाएं ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने उपस्थित श्रमिको को श्रम विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित श्रमिक उपस्थित रहे

348220cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की राशि हुई ट्रांसफर
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now