फतेहपुर के हसवा ब्लॉक परिसर में होल्डिंग लगवाने को लेकर ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख इन्द्रसेन यादव के बीच जमकर विवाद हो गया। मौके पर पहुचे हसवा चौकी प्रभारी ने ब्लॉक परिसर में लगी विवादित होर्डिंग को हटवाया। और पूर्व ब्लॉक प्रमुख इन्द्रसेन यादव को थरियाव थाने ले गए। जहाँ ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी की शिकायत पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित छः अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया गया।
थाने में मौजूद ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी ने बताया कि सरकारी परिसर से चुनाव प्रचार के लिए लगाई गई होर्डिंग हटवाने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख इन्द्रसेन यादव ने असलहाधारी समर्थकों संग पहुँचकर गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्ययोजना फाड़ दी और मेरे कक्ष में आकर मेरे सीने में लाइसेंसी राइफल तान दी।
166200cookie-checkफतेहपुर(CNF)/होल्डिंग लगाने के विवाद में ब्लाक प्रमुख व पूर्व ब्लाक प्रमुख में हुआ विवाद|