डीएम को मामले से कराया अवगत
फतेहपुर(CNF)। धाता विकास खण्ड क्षेत्र के शाहपुर हरदासपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि ग्राम प्रधान के जेठ व ससुर की जिद के चलते गांव के बीचो-बीच हाईटेंशन लाइन लगवायी जा रही है। जिससे जान-माल का खतरा हो जायेगा। ग्रामीणों ने तत्काल इस कार्य को रूकवाये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि गांव में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा दो ट्रान्सफार्मर लगवाये जा रहे हैं। जिसमें ग्राम प्रधान अकलेश देवी के जेठ व ससुर अपनी जिद पर अड़कर विद्युत नियम के विरूद्ध ट्रान्सफार्मर लगवाये जाने की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते से 11000 हाईटेंशन लाइन निकालने की बात कर रहे हैं। जबकि इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन गांव के लोगों के निकलने के साथ ही तालाब होने की वजह से जानवरों का आना-जाना रहता है। यदि इस रास्ते पर हाईटेंशन लाइन नियम के विरूद्ध लग गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही इस रास्ते पर 440 वोल्ट की लाइन चल रही है तो हाईटेंशन लाइन ले जाने की क्या जरूरत है। ग्रामीणों ने ग्यारह हजार की हाईटेंशन लाइन न लगवाये जाने की मांग की है। इस मौके पर इन्द्रजीत सिंह, लालजी सिंह, चन्द्रजीत सिंह, राजेश सिंह, रमेश सिंह, शिव सिंह, भइयालाल सिंह, कमल सिंह, संतोष कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भान प्रताप सिंह, रामलखन सिंह, संतोष कुमार, गया प्रसाद सिंह, छेदीलाल सिंह, मूलचन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, राहुल सिंह, फूल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, रावेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, अमरनाथ सिंह, अजीत सिंह, बड़का सोनकर, छेद्दू प्रजापति, जियालाल प्रजापति आदि मौजूद
312910cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ हाईटेंशन लाइन लगाये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध