PHOTO–ARUN KUMAR
जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए निकली जनसंख्या समाधान यात्रा की दोआबा में दस्तक
फतेहपुर(CNF)/ जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर घूम रही जनसंख्या समाधान यात्रा ने रविवार दोआबा की सरजमी पर दस्तक दी। यात्रा का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। यात्रा के सारथियों ने हम दो हमारे दो तो सबके दो का संदेश दिया। दो टूक बोले कि 8- 8 बच्चे पैदा करने की छूट इस देश में किसी को नहीं दी जा सकती है। जनसंख्या नियंत्रण का कानून पास किया जाना मौजूदा वक्त की बड़ी दरकार बन गई है।
गाजियाबाद से 4 दिसंबर को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले निकली यात्रा के अगुवाकार राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी व मुख्य संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार ने हाईवे के एक होटल में जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की। बताया कि जनसंख्या समाधान यात्रा का 28 दिसंबर को अयोध्या में समापन होगा। समापन होगा। 20 दिसंबर को प्रयागराज में शाम 7:00 बजे दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोमवार की शाम होने वाले इस आयोजन में जन सहभागिता की दरकार बताते हुए घरों में 5-5 दीपक जला करके ताली ताली कटोरी बजाने की अपील की। यात्रा का उद्देश्य जनसंख्या की बढ़ती रफ्तार रोकने को जन सहयोग जुटाना है।