PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विकास भवन परिसर में किसान मेला कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विक्रम सिंह विधायक सदर एवं अभय प्रताप सिंह जिला पंचायत उपस्थित रहे इस अवसर पर कृषि उद्यान पशुपालन मत्स्य आदि विभागों एवं प्रज्ञा ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा स्टाल लगाए गए किसान सम्मान दिवस के अवसर पर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर आयोजित समारोह में रवि 20 21 की फसल प्रतियोगिता में गेहूं फसल में अधिकतम उत्पादन 6450 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त करने वाले कृषक विद्यासागर ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग विकासखंड मलवा को प्रथम पुरस्कार तथा दूरी जूती पुरस्कार इम्तियाज अहमद ग्राम अलाया विकासखंड आता 6250 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को क्रमशाह 7000 एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया चना फसल प्रतियोगिता में जय किशोर वर्मा ग्राम पिपरी विकासखंड खजुआ जिन की उत्पादकता 28 100 कुंतल प्रति हेक्टेयर रही को प्रथम पुरस्कार तथा गंगाराम ग्राम एत्मादपुर विकासखंड अमोली जिनकी उत्पादकता 27 कुंतल प्रति हेक्टेयर द्वितीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया खरीद भी शिकायत की प्रतियोगिता में धान फसल में प्रथम पुरस्कार गुलाब सिंह ग्राम करणपुर विकासखंड हरगांव जिनकी पार्क दत्ता 77 कुंतल प्रति हेक्टेयर तथा द्वितीय पुरस्कार प्रहलाद सिंह ग्राम रामपुर कुर्मी विकास कार्य मावली जिन की उत्पादकता 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर रही क्रमसा 7 हजार एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया फसल हेतु संतोष कुमार ग्राम पहनी थी टू विकास कालीटोला जिनकी उत्पादकता 14 कुंतल प्रति हेक्टेयर तथा द्वितीय पुरस्कार छोटेलाल ग्राम फरीदाबाद टिकरी विकासखंड स्रोत जिनकी उत्पादकता 13 कुंतल प्रति हेक्टेयर रही को क्रमसा 7 हजार एवं 5 हजार का पुरस्कार एवं प्रमाण प्रदान किया गया उक्त के अतिरिक्त उद्यान पशुपालन मत्स्य विभाग से चयनित 88 किसानों को भी प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर कुल 32 किसानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु लोकनाथ पांडे बजरंग सिंह तेज प्रताप सिंह राम सिंह रमाकांत त्रिपाठी अर्जुन प्रसाद सत्य प्रकाश तिवारी को हल्दी की खेती के क्षेत्र में तथा मां भारती बायो इनर्जी फार्मा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को काला गेहूं बीज उत्पाद दिव्य शक्ति फार्मा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को केला पपीता एवं सब्जी की उच्च गुणवत्ता वाली नर्सरी तैयार करने और मलवा फार्मर कंपनी को जैविक खेती हेतु किसको को प्रसारित करने हेतु सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस समारोह में कृषि विभाग एवं कृषि संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों से अपील की कि वह सीएससी सेंटर पर जाकर अपना e-kyc करा ले जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद की युवा पीढ़ी किसानों से जुड़े जिससे किसानी और अच्छी होगी तथा देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नवाचार विधि से खेती करने का सुझाव दिया गया विधायक द्वारा वैज्ञानिक विषय खेती करने का सुझाव दिया गया साथ ही जिन किसानों द्वारा की खेती की जा रही उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर जनपद की वेबसाइट में अपलोड कराए जाने का सुझाव दिया गया